महिला T20 एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे अधिक रन


By Farhan Khan26, Jul 2024 02:08 PMjagran.com

महिला टी20 एशिया कप

हाल में भारत और नेपाल टीम के बीच महिला टी20 एशिया कप खेला गया था। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 82 रन से जीत हासिल की।

शेफाली वर्मा

इस जीत में शेफाली वर्मा की अहम भूमिका रही। जिन्होंने 48 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

इसके लिए शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। यह उनका तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था।

सर्वाधिक रन बनाने वाली प्लेयर्स

आज हम आपको महिला टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। आइए इन महिला प्लेयर्स के बारे में जानें।

हरमनप्रीत कौर

लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आती है। उन्होंने 18 मैचों में 404 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

मिताली राज

लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिताली राज आती हैं। जिन्होंने महिला टी20 एशिया कप के 10 मैचों में कुल 402 रन बनाए।

बिस्माह मारूफ

लिस्ट में तीसरे नंबर की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ है। यह पाकिस्तान महिला टीम के लिए क्रिकेट खेलती है। इन्होंने 19 मैचों में कुल 360 रन बनाए।    

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की विराट कोहली के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना ने महिला टी20 एशिया कप के 18 मैचों में कुल 351 रन बनाए।

इन खिलाड़ियों के नाम सबसे अधिक रन बनाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का है सबसे अधिक औसत