क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक है। भारत में इसकी लोकप्रियता तो देखने लायक है। क्रिकेट के इतिहास में कई शानदार खिलाड़ी हुए,जिन्होंने एक से एक रिकॉर्ड कायम किए।
क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों के बारे में बात करेंगे, जिनकी अगुवाई में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन क्रिकेटर्स का नाम आज भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम आता है। वनडे क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान रहे हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 230 मैचों में कप्तानी की जिनमें से 165 में जीत हासिल की। पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया की टीम को लगातार दो बार विश्व कप में जीत दिलाई।
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने अपने करियर में 200 वनडे मैचों में कप्तानी की जिनमें से 110 में वह जीत दिलाने में सफल रहे। साल 2011 में भारतीय टीम ने धोनी के नेतृत्व में 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम आता है, आस्ट्रिलेया के दिग्गज प्लेयर एलन बार्डर का। बार्डर ने वनडे क्रिकेट के 178 मैचों में कप्तानी की और टीम को 107 मैचों में जीत दिलाने में सफल रहे।
दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का नाम सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल है। क्रोनिए ने 138 मैचों में कप्तानी की और टीम को 99 मैचों में जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का नाम लिस्ट में 5 वें स्थान पर है। फ्लेमिंग ने 218 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 98 मैचों में टीम को जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में ग्रीन स्मिथ का नाम शुमार है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 150 मैचों में कप्तानी की और 92 मैचों में जीत दिलाई।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com