साल 2023 में इन गेंदबाजों के नाम रहा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan01, Jan 2024 10:00 AMjagran.com

चटकाए सर्वाधिक विकेट

आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साल 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कायम किया।

रविंद्र जडेजा

लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज रविंद्र जडेजा का नाम आता है। जडेजा ने अब तक खेले गए अपने क्रिकेट करियर में कुल 66 विकेट चटकाए।

कुलदीप यादव

चाइना मैन के रूप में प्रसिद्ध होने वाले टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज कुलदीप यादव लिस्ट में दूसरे नंबर के खिलाड़ी है। कुलदीप यादव ने कुल 63 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज

लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिया मैजिक के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज का नाम आता है। मिया मैजिक ने साल 2023 में कुल 60 विकेट चटकाए।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के शानदार गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किए। साल 2023 में शमी के नाम कुल 56 विकेट रहे।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने साल 2023 में कुल 46 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन वापस भेजा।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में अगले गेंदबाज बूम बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह आते हैं। जसप्रीत ने साल 2023 में कुल 36 विकेट चटकाए।

अर्शदीप सिंह

टी20 में अपनी गेंदबाजी से करिश्मा दिखाने वाले अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है। अर्शदीप ने साल 2023 में कुल 36 विकेट चटकाए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

2023 में इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन