जरूर देखें 'Mental Health' इश्यू पर बनी ये 6 फिल्में


By Shradha Upadhyay10, Oct 2023 02:11 PMjagran.com

World 'Mental Health Day' 2023

हर साल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 10 अक्टूबर को 'वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे' मनाया जाता है।

बॉलीवुड फिल्में मेंटल हेल्थ इश्यू

ऐसे में आज हम आपको मेंटल हेल्थ इश्यू पर बनी कुछ बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Judgemental Hai Kya?

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या?' साइकलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। जिसमें पेरेंट्स की घरेलू हिंसा का बच्चों के स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ता है। इसको बखूबी दिखाया गया है।

My Name Is Khan

शाह रुख और काजोल की फिल्म 'माई नेम इज खान' में शाह रुख को एक मानसिक बीमारी से पीड़ित दिखाया गया है। जिसका नाम एस्पर्जर सिंड्रोम(Asperger Syndrome) है।

Dear Zindagi

आलिया-शाह रुख स्टारर इस फिल्म भी मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती है। मूवी में आलिया का अपने पेरेंट्स से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाने के चलते वो डिप्रेस्ड हो जाती है। इसके बाद एक्ट्रेस साइकेट्रिस्ट शाह रुख से मिलती है।

Chhichhore

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' भी मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करती है। मूवी में यंग जनरेशन पर पेरेंट्स के करियर को लेकर दवाब के चलते डिप्रेशन,स्ट्रेस होने पर सुसाइड तक कर लेने को दिखाया गया है।

Taare Zameen Par

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' में एक बच्चे को मानसिक बीमारी 'डिस्लेक्सिया' से पीड़ित दिखाया गया है।

Heroine

करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने अनकंट्रोल गुस्से और एंजाइटी का ट्रीटमेंट करवाती है। इस मानसिक समस्या के चलते करीना का करियर कैसे गिरा ये भी फिल्म में दिखाया गया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Jagjit Singh Ghazal: जगजीत सिंह की टॉप 10 गजलें