हर साल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 10 अक्टूबर को 'वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे' मनाया जाता है।
ऐसे में आज हम आपको मेंटल हेल्थ इश्यू पर बनी कुछ बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या?' साइकलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। जिसमें पेरेंट्स की घरेलू हिंसा का बच्चों के स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ता है। इसको बखूबी दिखाया गया है।
शाह रुख और काजोल की फिल्म 'माई नेम इज खान' में शाह रुख को एक मानसिक बीमारी से पीड़ित दिखाया गया है। जिसका नाम एस्पर्जर सिंड्रोम(Asperger Syndrome) है।
आलिया-शाह रुख स्टारर इस फिल्म भी मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती है। मूवी में आलिया का अपने पेरेंट्स से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाने के चलते वो डिप्रेस्ड हो जाती है। इसके बाद एक्ट्रेस साइकेट्रिस्ट शाह रुख से मिलती है।
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' भी मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करती है। मूवी में यंग जनरेशन पर पेरेंट्स के करियर को लेकर दवाब के चलते डिप्रेशन,स्ट्रेस होने पर सुसाइड तक कर लेने को दिखाया गया है।
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' में एक बच्चे को मानसिक बीमारी 'डिस्लेक्सिया' से पीड़ित दिखाया गया है।
करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने अनकंट्रोल गुस्से और एंजाइटी का ट्रीटमेंट करवाती है। इस मानसिक समस्या के चलते करीना का करियर कैसे गिरा ये भी फिल्म में दिखाया गया है।