”सीता रामम” में मृणाल ठाकुर के इन साड़ी लुक्स ने जीता सबका दिल 


By Akanksha Jain13, Sep 2022 10:51 AMjagran.com

सिंपल साड़ी

मृणाल इस ओरेंज कलर की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं। ऑडियंस को उनका यह लुक बहुत पसंद आया।

कॉलर स्टाइल

फ्लॉवर प्रिंटेड पीच साड़ी के साथ मृणाल ने कॉलर पैटर्न का ब्लाउज लोगों को बहुत पसंद आया।

ब्लू साड़ी

ब्लू साड़ी में मृणाल का स्माइली लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

फ्लावर प्रिंट

सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के ज्यादातर लोग शौकीन होते हैं। वहीं मृणाल का यह लुक काफी सादगी भरा हैं।

¾ स्लीवज

¾ स्लीवज का पैटर्न कभी भी आउट डेटेड नहीं होती और मृणाल के लुक के बाद एक बार फिर ये ट्रेंड शुरू हो गया हैं।

एक्सप्रेशन

सीता रामम फिल्म में मृणाल के एक्सप्रेशन ने सबको अपना दीवाना बनाया।

All Photo Credit: Instagram/ Mrunal Thakur

Divyanka Tripathi Dahiya ने प्रिंटेड सूट में दिखायीं बेहद दिलकश अदाएं