गिल को स्टंप कर धोनी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


By Farhan Khan31, May 2023 03:11 PMjagran.com

आईपीएल

आईपीएल 2023 समाप्त हो चुका है और जिसका आखिरी मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

गुजरात टाइटन्स

इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए जबकि बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया।

चेन्नई की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मैच अपने पक्ष में कर लिया और पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

शुभमन गिल

बता दें इसी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कूल कैप्टन एमएस धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप आउट किया था।

ऑरेंज कैप विनर

धोनी ने आईपीएल फाइनल मैच में ऑरेंज कैप विनर प्लेयर को दूसरी बार स्टंप आउट किया। जडेजा के ओवर में धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप आउट किया।

केन विलियमसन

इससे पहले 2018 में धोनी ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को स्टंप आउट किया था।

8 बार

उस वक्त विलियमसन के सिर पर ऑरेंज कैप थी। धोनी ऐसे विकेटकीपर बन गए, जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच में 8 बार यह कारनामा किया।

6 बार

धोनी से पहले जितना भी विकेटकीपर है, उन्होंने कुल 6 बार यह कारनामा अंजाम दिया है।

300 से ज्यादा विकेट

इसके अलावा धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

इन क्रिकेटर्स ने बदला अपना धर्म जानिए