मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, जानिए उनके रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan01, Feb 2023 02:33 PMjagran.com

मुरली विजय

एक वक्त में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर मुरली विजय ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया।

रिटायरमेंट

मुरली ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट के माध्यम से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।

डेब्यू मैच

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अपना डेब्यू साल 2008 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर किया।

आखिरी मैच

मुरली विजय ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में पर्थ में टेस्ट मैच के रूप में खेला था। हालांकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई साल तक सक्रिय रहे।

टेस्ट मैच

मुरली ने भारत के लिए कुल 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 3982 रन बनाए।

वनडे मैच

मुरली ने भारतीय टीम के लिए 17 वनडे मैच खेले, जिसमें वे 339 रन बनाने में कामयाब हुए वहीं इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था।

टी20 और आईपीएल

इसके अलावा मुरली ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जिनमें 169 रन बनाए। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

धोनी के नाम हैं ये अनोखे रिकॉर्ड्स