मुशीर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाएं 181 रन


By Amrendra Kumar Yadav07, Sep 2024 12:54 PMjagran.com

दलीप ट्रॉफी में जमकर बरसा मुशीर का बल्ला

दलीप ट्रॉफी में 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी मुशीर खान का जमकर बल्ला बरसा है। मुशीर का दलीप ट्रॉफी में यह डेब्यू मुकाबला है।

इंडिया-बी की तरफ से जड़ा शतक

मुशीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-बी की तरफ से शानदार शतक लगाया। इंडिया-ए के खिलाफ मुशीर ने 181 रनों की पारी खेली।

16 चौके और 5 छक्के जड़े

इस बेहतरीन पारी में मुशीर ने 16 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 373 गेंदों का सामाना किया।

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

मुशीर ने डेब्यू मुकाबले में इतने रन बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। तेंदुलकर ने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 159 रन बनाए थे।

तीसरे स्थान पर हैं मुशीर खान

दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशीर खान तीसरे स्थान पर हैं। मुशीर से पहले यश ढुल और बाबा अपराजित का नाम है।

पहले स्थान पर हैं बाबा अपराजित

दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बाबा अपराजित के नाम है। बाबा अपराजित ने डेब्यू मैच में 212 रन बनाए थे।

यश ढुल दूसरे स्थान पर

वहीं, डेब्यू मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यश ढुल दूसरे स्थान पर हैं। यश ढुल ने 193 रनों की पारी खेली थी।

इंडिया-बी का सम्मानजनक स्कोर

मुशीर खान की शानदार पारी की बदौलत इंडिया-बी की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। इंडिया-बी की टीम 321 रन पर ऑलआउट हुई।

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में शानदार शतक जमाया। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

जोश इंग्लिश ने रचा यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड