Duleep Trophy 2024: मुशीर का दमदार शतक, अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन


By Amrendra Kumar Yadav06, Sep 2024 12:44 PMjagran.com

दलीप ट्रॉफी का आगाज

घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर यानी कल से हो गया है। शुरुआती दिन में इंडिया-ए का मुकाबला इंडिया-बी से और इंडिया-सी का मुकाबला इंडिया-डी से हुआ।

मुशीर खान ने जड़ा शतक

शुुरुआती मुकाबले में इंडिया-बी के मुशीर खान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे।

105 रन बनाकर नाबाद

19 वर्षीय युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने 227 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान मुशीर ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े।

पहली बार खेल रहें है दलीप ट्रॉफी

मुशीर पहली बार दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं। एक समय था जब इंडिया-बी 94 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में मुशीर खान ने एक छोर संभालते हुए बेहतरीन पारी खेली।

अक्षर का शानदार प्रदर्शन

वहीं, आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेली। अक्षर ने इंडिया-सी के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली।

अक्षर ने कराई इंडिया-डी की वापसी

एक वक्त था जब इंडिया-डी की टीम 48 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। तभी, अक्षर पटेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बचाया।

झटके 2 विकेट

86 रनों की पारी खेलने के साथ ही अक्षर पटेल ने 2 विकेट भी झटके और मैच में टीम की वापसी कराई।

अंशुल कंबोज और विजयकुमार विशाक की शानदार गेंदबाजी

इस मुकाबले में इंडिया-सी की तरफ से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 2 और विजयकुमार विशाक ने 3 विकेट चटकाए।

दलीप ट्रॉफी के पहले दिन अक्षर पटेल और मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

Duleep Trophy आज से शुरू, पंत पर होंगी सबकी नजरें