शादियों में लगना है क्‍लासी, ट्राई करें यें ज्वेलरी


By Akshara Verma14, Nov 2024 09:37 PMjagran.com

ब्राइडल ज्वेलरी का सीजन

शादी के सीजन में हर कोई चाहता है कि वो सबसे अलग, सबसे स्टाइलिश दिखे। अपनी शादी या फैमिली में किसी की शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपकी चॉइस ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को लेकर थोड़ी अलग होनी चाहिए। ये ज्वेलरी धीरे-धीरे नया ट्रेंड ला रही है।

ट्रेडिशनल और मॉडर्न ज्वेलरी का जलवा

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी ने अपनी खास पहचान बनाई है। इसका मैट फिनिश और डार्क कलर आपको रॉयल और क्लासिक लुक देता है, जो खासकर शादियों में एक अलग ही छाप छोड़ता है। आप इसे अपनी शादी के रेड लहंगे के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज लाल चूड़ा

ज्यादातर लड़कियों को बचपन से ही चूड़ा पहनने का शोक होता है और इसी कारण शादियों में लड़कियां अपनी चुड़ियों को काफी स्टाइल करके पहनना पसंद करती हैं। आप अपनी चुड़ियों को सिल्‍वर या गोल्डन चुड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं।

ब्राइडल ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

मांग टीका और हैवी हार आपके ब्राइडल लुक में चार-चांद लगाता है। आप भी ऐसी डिजाइनर ज्वेलरी से एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

ब्राइडल लहंगे के साथ रॉयल लुक

अगर अपनी शादी में रानी जैसा लगना चाहती है, तो इन रॉयल ज्वेलरी को जरूर ट्राई करें। यह आपके ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देगा।

ग्रीन ज्वेलरी के साथ करें डिजाइन

ग्रीन ज्वेलरी ने ब्राइडल लुक के लिए अपनी खास पहचान बनाई है। इसका गहरे रंग आपके लहंगे को एक रॉयल और क्लासिक लुक देता है, जो खासकर शादियों में एक अलग ही छाप छोड़ता है।

आप भी ऐसी ज्वेलरी पहनकर स्‍टाइलिश दिखने के लिए ऐसे लुक्स ट्राई कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।

काली गर्दन से छुटकारा कैसे पाएं?