टीवी इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जिनके लुक्स के साथ उनके नाम भी काफी यूनिक हैं।
ऐसे में यदि आप अपने बेटियों के नाम को लेकर कंफ्यूज हैं तो इन हसीनाओं के प्यारे से रील लाइफ नामों को रख सकती हैं।
पर्दे पर इन दिनों प्रणाली अक्षरा का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में आप प्रणाली का रील नेम अक्षरा भी रख सकती हैं। जिसका अर्थ है - देवी सरस्वती।
शिवांगी जोशी का ऑनस्क्रीन नाम नायरा काफी यूनिक नेम है। जिसका मतलब होता है उदय और शानदार।
टीवी शो उदारियां फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय पर्दे पर नाम हरलीन है। जिसका अर्थ प्रभु में लीन होना होता है।
नागिन सीजन 6 में तेजस्वी का नाम कियारा था। जो कि काफी स्पेशल नेम है और इसका मतलब होता है - साफ़ और दयालू।
फेमस शो अनुपमा में रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभा रही मुस्कान बामने का रील नेम पाखी है। इस प्यारे से नाम का अर्थ पक्षी होता है।
शो ये हैं चाहते में प्रिषा के किरदार में नजर आने वाली सरगुन लूथरा का ये नाम भी काफी अट्रेक्टिव और छोटा है। इसका अर्थ होता है - भगवान द्वारा दिया गया टेलेंट।