नासा ने रचा नया कीर्तिमान, मिशन मून पर निकला आर्टेमिस-1


By Abhishek Pandey16, Nov 2022 03:41 PMjagran.com

मिशन आर्टेमिस-1

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन आर्टेमिस-1 आज लान्च हो गया है।

राकेट ने 12 बजकर 17 मिनट पर भरी उड़ान

राकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के अनुसार 12 बजकर 17 मिनट पर उड़ान भरी। हालांकि लान्चिंग का ओरिजिनल समय सुबह 11.34 बजे था।

तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराबी

इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी लान्चिंग की कोशिशें हुई थीं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब होने के चलते इन्हें टालना पड़ा था।

ओरियन स्पेसक्राफ्ट

नासा के मुताबिक, लान्च के कुछ मिनट बाद ही राकेट की अपर स्टेज ने ओरियन स्पेसक्राफ्ट को चांद की तरफ छोड़ दिया है।

11 दिसंबर को गिरेगा प्रशांत महासागर

सोमवार को ओरियन चंद्रमा की सतह के 96.5 किलोमीटर पास से गुजरेगा। कुछ हफ्ते स्पेस में बिताने के बाद यह 11 दिसंबर को प्रशांत महासागर में आ गिरेगा।

अपोलो कार्यक्रम

बता दें कि ये कदम अमेरिका के 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के बाद पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

चंद्रमा के चारों ओर विस्तृत कक्षा में ले जाएगा

यदि तीन-सप्ताह की मेक-या-ब्रेक शेकडाउन उड़ान के दौरान सब कुछ ठीक रहा, तो राकेट एक खाली चालक दल के कैप्सूल को चंद्रमा के चारों ओर एक विस्तृत कक्षा में ले जाएगा।

दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके