बीते साल नेशनल सिनेमा डे की सफलता के बाद इस बार फिर से इसे सेलिब्रट किया जाएगा। पिछले साल इसे 23 सितंबर को मनाया गया था।
एसोशिएशन ने इस बार फिर से इसे मनाने का ऐलान किया है और इसके लिए ऑफर्स की घोषणा भी की है।
इस साल नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन देश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट बेहद कम कीमत पर उपलब्ध रहेंगे।
नेशनल सिनेमा डे मनाने का उद्देश्य ये है कि कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों का बिजनेस एक बार फिर से पटरी पर लौटे।
पिछसे साल सिनेमा डे के दिन करीब 65 लाख लोग सिनेमाघरों में गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी सिनेमा डे पर काफी लोग सिनेमाघर पहुंचेंगे।
इस दिन सभी फिल्मों के टिकट 100 रूपये से कम में मिलेंगे। मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म के टिकट महज 99 रूपये में मिलेंगे।
इस दिन फिल्म के साथ स्नैक्स जैसे कोल्ड ड्रिंक, पॉपकार्न आदि पर भी छूट मिलेगी। इनकी कीमत भी 99 रूपये से शुरू होगी।
इस दौरान सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज, वैक्सीन वार, जवान, फुकरे 3, थैंक्यू फॉर कमिंग जैसी मूवीज लगी हैं। कम कीमत में इन फिल्म का लाभ उठा सकते हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM