उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच अगले साल National Winter Games खेला जाएगा। यानी विंटर गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड करेगा।
औली में अगले साल 2 से 5 फरवरी 2023 में विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
इन खेलों में अगले साल उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
4 दिनों तक चलने वाले इस नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में 4 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।
फिस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग) की ओर से इंडिया में केवल औली को ही मान्यता दी गई है।
औली में होने वाले विंटर गेम्स में 13 राज्यों की टीम शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही कुल 50-60 ऑफिशियल्स के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।
जबकि, मेजबान उत्तराखंड से दो टीमें सीनियर व जूनियर के शामिल होने के आसार हैं। खर्च के तौर पर डेढ़ करोड़ तक का अनुमान किया गया है।