उत्तराखंड करेगा Winter Games की मेजबानी, घूम भी सकेंगे


By Abhishek Pandey10, Nov 2022 11:25 AMjagran.com

National Winter Games

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच अगले साल National Winter Games खेला जाएगा। यानी विंटर गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड करेगा।

विंटर गेम्स का आयोजन

औली में अगले साल 2 से 5 फरवरी 2023 में विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

राज्यों की टीम भी लेंगी हिस्सा

इन खेलों में अगले साल उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

4 इवेंट्स किए जाएंगे आयोजित

4 दिनों तक चलने वाले इस नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में 4 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।

औली को मान्यता

फिस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग) की ओर से इंडिया में केवल औली को ही मान्यता दी गई है।

13 राज्यों की टीम होगी शामिल

औली में होने वाले विंटर गेम्स में 13 राज्यों की टीम शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही कुल 50-60 ऑफिशियल्स के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।

खर्च

जबकि, मेजबान उत्तराखंड से दो टीमें सीनियर व जूनियर के शामिल होने के आसार हैं। खर्च के तौर पर डेढ़ करोड़ तक का अनुमान किया गया है।

अश्विन ने रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड