अक्सर कई लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। इसे काला करने के लिए मार्केट से केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि बालों के लिए नेचुरल डाई कैसे तैयार करें?
नेचुरल चीजें अक्सर लोगों के लिए लाभदायक होती हैं। वहीं बालों में भी नेचुरल डाई का इस्तेमाल करना चाहिए।
मेहंदी को भिगोकर उसमें नील मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे सफेद बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल काले होने लगते हैं।
काली चायपत्ती को पानी में भिगोकर उसे पीस लें। उसके बाद इसे बालों पर लगा लें। कंडीशनर लगाकर काली चाय के पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से बाल की रंगत बनी रहती है।
आंवला में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से बाल काले रहते हैं।
करी पत्ता में विटामिन सी पाया जाता है। यह सफेद बालों को काला करने में काफी कारगर साबित होता है। इसके तेल को बालों में लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है।
इन उपायों को करन से बाल चमकदार होने के साथ ही मजबूत भी होते हैं। इससे बालों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।
चायपत्ती के इस पेस्ट को लगभग आधा घंटे तक बालों में लगाए रहें। इसके बाद इसे चायपत्ती के पानी से ही धो लें।
लाइफस्टाइल और हेल्थ की तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ