किचन में मौजूद इन नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल से पाएं ग्लोइंग स्किन


By Priyanka Singh06, Oct 2022 03:11 PMjagran.com

इन घरेलू उपायों से निखारें खूबसूरती

करवाचौथ पर सजने-धरने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, तो ऐसे में चेहरे को चमकाने के लिए ये घरेलू उपाय आ सकते हैं आपके काम।

दूध+हल्दी

कच्चे दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इसे मिक्स कर चेहरे और हाथ-पैरों हल्का मसाज करें। चेहरे की रंगत निखारने के साथ ही शरीर पर जमी गंदगी भी निकल जाएगी।

शहद+हल्दी+नींबू

शहद में थोड़ी सी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें। इसके अलावा शहद के रोजाना इस्तेमाल से पुराने जिद्दी निशान भी दूर किए जा सकते हैं।

बेसन+हल्दी

बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है जो डेड स्किन रिमूव करता है जिससे स्किन पहले से ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

दही+हल्दी+नींबू

एक चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। चेहरे को धोने से पहले थोड़ा सा पानी लेकर हल्का मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

चंदन+खीरा+गुलाब जल

गुलाब जल स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। तीनों को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

सौभाग्य और धन लाती हैं खाने की ये 7 चीज़ें