By Amrendra Kumar Yadav14, Aug 2023 05:37 PMjagran.com

स्किन

स्किन को सभी हेल्दी रखना चाहते हैं, लेकिन कई बार स्किन पर अनचाहे दाग पड़ जाते हैं। ये चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं।

कारण

ऐसा होता है बाहर निकलने पर प्रदूषण की वजह से व खानपान की गतिविधियों में असंतुलन की वजह से।

घरेलू उपाय

कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप स्किन को हेल्दी और चमकदार रख सकते हैं।

संतरा

इसमें विटामिन-सी होता है, यह स्किन की देखभाल के लिए बहुत जरूरी है। संतरे में ब्लीचिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो चेहरे की रंगत बरकरार रखते हैं।

बेसन

इससे स्किन हेल्दी रहती है। यह स्किन प्रोटेक्ट करता है। चेहरे पर उपस्थित अवांछित पदार्थों को यह दूर करता है।

नींबू

नींबू का नेचर एसिडिक होता है। यह स्किन को ब्लीच करता है। नई कोशिकाओं के उत्पादन में सहायक होता है।

पपीता

इसे खाने से स्किन हेल्दी और चमकदार रहती है। चेहरे की सुंदरता के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

दही

इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हेल्दी स्किन के लिए बहुत जरूरी होते हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइज रखता है और चेहरे की ब्लीचिंग करता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बारिश में इन फलों को खाने से शरीर को मिलेगी एनर्जी