हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। इसमें एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होती है।
एलोवेरा जेल में विटामिन और फोलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं। इसका जेल निकालकर संक्रमित जगह पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें।
तुलसी का पौधा एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। तो तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे दाद वाली जगह दिन में दो से तीन बार लगाने से फायदा मिलता है।
दाद के अलावा और भी दूसरे तरह के संक्रमण को दूर करने के लिए जीरे को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो से तीन बार खाना लाभदायक होगा।
लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे रोजाना दो से तीन बार दाद वाले हिस्से पर लगाएं। बहुत जल्द इससे छुटकारा मिल जाएगा।
अदरक में आयन, कैल्शियम, आयोडिन, क्लोरिन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। तो इसका पेस्ट बनाकर दाद पर लगाने से संक्रमण दूर होता है।