Skin Care: इस घरेलू उपाय से आएगा स्किन में निखार


By Amrendra Kumar Yadav17, Oct 2023 10:01 AMjagran.com

चमकती त्वचा

सबकी यही ख्वाहिश होती है कि उनकी स्किन चमकती रहे लेकिन बाहर धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से चेहरा डल हो जाता है। cc

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

इससे बचने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खों को आजमाते हैं।

खोई हुई रंगत पाएं वापस

ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे स्किन की खोई हुई रंगत वापस पाई जा सकती है।

आवश्यक सामग्री

इसे बनाने के लिए नींबू, हल्दी पाउडर, कॉफी पाउडर व शैंपू की जरूरत होगी।

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए नींबू को आधा काट लें और फिर इसपर आधा चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा सा शैंपू डालें।

कॉफी पाउडर मिलाएं

शैंपू के साथ ही इसमें कॉफी पाउडर भी मिला लें, फिर इसे स्किन के उन भागों में लगाएं, जहां डार्कनेस है।

स्किन पर स्क्रब करें

इसको पूरी स्किन पर स्क्रब करें और थोड़ी देर तक लगा रहने दें। फिर इसे साफ कर लें।

सॉफ्ट होगी स्किन

ऐसा करने से स्किन की रंगत वापस आएगी और स्किन सॉफ्ट भी होगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इम्यूनिटी से वजन घटाने तक जानें करी पत्ता के फायदे