हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व है, इस दिन से नववर्ष की शुरुआत होती है। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से हो चुका है।
नवरात्रि के दिनों में भक्तगण मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए व्रत का पालन करते हैं, वहीं इन दिनों में कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है।
नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्माचारिणी को समर्पित होता है, ऐसे में इस दिन सुबह स्नानादि क्रियाओं के बाद माता की विधि-विधान से पूजा करें।
अगर जीवन में धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इस दिन स्नान के बाद थोड़ी सी फिटकरी काले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटका दें।
यह उपाय करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है। इसके अलावा कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
वहीं अगर शादी नहीं हो रही है या अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा है तो इस दिन मंगल यंत्र धारण करें। ऐसा करने से जल्द ही शादी के योग बनेंगे।
मां दुर्गा को मोगरा बहुत प्रिय है, इसलिए पूजा करते समय मोगरा जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-शांति आती है।
वहीं पूजा करते समय मां दुर्गा को लाल चंदन चरणों में अर्पित करें और फिर इससे तिलक करें। ऐसा करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी।
नवरात्रि पर ये उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com