Bharat NCAP ने कारों के लिए जारी किए सेफ्टी रेटिंग स्टिकर्स


By Farhan Khan31, Aug 2024 04:24 PMjagran.com

इंडियन एजेंसी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम

इंडियन एजेंसी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने देश के अंदर बिक रही कारों के लिए सेफ्टी रेटिंग स्टीकर लॉन्च किया है।

रेटिंग स्टीकर लॉन्च

इस प्रोग्राम के तहत स्टीकर की मदद से गाड़ी के ग्राहक कार से जुड़ी सभी सेफ्टी डिटेल आसानी से जान पाएंगे।

QR कोड

इस स्टीकर पर एक QR कोड मिलेगा, जिसे स्कैन करके ग्राहक को उसकी सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी।

क्रैश टेस्ट

जब किसी कार का क्रैश टेस्ट पूरा होगा, तब उसकी जानकारी को एक QR कोड में तब्दील कर दिया जाएगा।

डिटेल देखना

ग्राहक कार लेते समय उस QR कोड को स्कैन करके इस डिटेल को देख पाएंगे।

सेफ्टी स्टार रेटिंग

इन स्टीकर में मैन्यूफैक्चरर का नाम, व्हीकल या मॉडल का नाम, क्रैश टेस्ट की तारीख और एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए सेफ्टी स्टार रेटिंग शामिल होगी।

मॉडल का टेस्ट

बता दें, भारत में कार बेचने वाली कंपनीज के सभी मॉडल का NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट किया जाता है।

देखना बाकी है कि यह स्टीकर कितना कारगर साबित होता है। टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आधार कार्ड से पैन कार्ड का आवेदन