कंधे और गर्दन में लगातार दर्द किस बीमारी का संकेत है?


By Farhan Khan04, May 2024 07:00 AMjagran.com

गर्दन और कंधे में दर्द

गर्दन और कंधे का दर्द कई कारणों से हो सकता है। सामान्य तौर पर यह भारी मेहनत करने या कुछ इंज्यूरी हो जाने के कारण होता है।

गंभीरता से लेना

अगर गर्दन और कंधे का दर्द लगातार लगातार कई दिनों से हो रहा है या दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिलती है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

इस बीमारी का संकेत

कभी भी शोल्डर और नेक पेन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि नेक और शोल्डर पेन किसी बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

टिशू में इंज्युरी

गर्दन या कंधे में दर्द का सबसे बड़ा कारण मांसपेशियों में खिंचाव या चोट लगना है। इससे गर्दन या कंधे के सॉफ्ट टिशू फटने लगते हैं जिसके कारण गर्दन और कंधे में दर्द होने लगता है।

मसल्स में होती है सूजन

इसके साथ ही आपको सिर दर्द और मसल्स में सूजन की तरह होने लगती है। कुछ दिनों में दवा खाने के बाद यह सही भी हो जाता है।

सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस

आमतौर पर यह 60 साल की उम्र के बाद होता है। इसमें गर्दन की स्पाइनल डिस्क फट जाती है जिसके कारण गले में स्टीफनेस आ जाती है।

बीमारी हो जाती है गंभीर

यह एक तरह से अर्थराइटिस की तरह है जिसमें गर्दन में बहुत दर्द होता है। ज्यादा दिनों तक ऐसा रहने से बीमारी काफी गंभीर हो जाती है।

सोने की गलत पोजीशन

कभी-कभी सोने की पोजीशन में गड़बड़ी के कारण गर्दन की नसें इधर से उधर हो जाती है। इस कारण गर्दन और कंधे में काफी दर्द होने लगता है।

इसके साथ ही यह हार्ट अटैक का भी संकेत हो सकता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

100 साल तक जीने के लिए खाएं ये 3 तरह के तेल