नहाने के बाद ये 3 गलतियां करने से आने लगता है बुढ़ापा


By Farhan Khan16, Jan 2024 02:45 PMjagran.com

आधी बीमारियां का इलाज है नहाना

नहाने से आधी बीमारियां कम हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कुछ गलतियां ऐसी भी होती हैं जिनसे आपके चेहरे पर बुढ़ापा आने लगता है।

नहाने के बाद न करें ये गलतियां

नहाने के बाद ये गलतियां आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नहाने के बाद किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

मेकअप न लगाएं

नहाने से शरीर काफी हल्का हो जाता है और इससे काफी बीमारियां भी दूर हो जाती है. नहाने के बाद आपको तुरंत मेकअप नहीं लगाना चाहिए।

चेहरा टावल से न रगड़े

जब भी आप नहाकर आए तो आपको तुरंत अपने चेहरे को टॉवल से नहीं रगड़ना चाहिए। ऐसा करने से चेहरा बेजान हो जाता है।

स्किन पर क्रीम न लगाएं

नहाने के बाद आपको स्किन पर केमिकल वाली क्रीम और मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। ये चीजें लगाने से चेहरा खराब होता है।

पूरे शरीर को मॉइस्चराइजर करें

आपको केवल चेहरे पर ही मॉइस्चराइजर नहीं करना है बल्कि आपको पूरे शरीर को मॉइस्चराइजर करना है जिससे शरीर में नमी रह सके।

शॉवर से अधिक देर तक न नहाएं

शॉवर से नहा रहे हैं तो आपको उससे अधिक देर तक नहीं नहाना चाहिए। पानी में रहने से त्वचा बेजान होने लग सकती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

दिनभर में 10 हजार कदम क्यों चलने चाहिए?