अकाउंट खाली करने वाले व्हाट्स एप फ्रॉड के बारे में जानें


By Farhan Khan19, Feb 2023 01:10 PMjagran.com

स्कैमर्स

इन दिनों पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर स्कैमर्स एक नए तरीके से स्कैम कर रहे हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

ठगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर अपराधी इन दिनों नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।

छंटनी

इन दिनों कई कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी चल रही हैं। ऐसे में साइबर अपराधी अपने शिकार को नौकरी का झांसा देकर ही फंसा रहे हैं।

वीडियो लाइक

इस स्कैम में पहले वॉट्सऐप पर नौकरी का झांसा दिया जाता है, जिसके बाद नौकरी के रूप में यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का काम ऑफर किया जाता है।

कमाई

स्कैमर्स एक लाइक पर यूजर को 50 रुपये ऑफर करते हैं। इस तरह दिनभर में 5000 रुपये तक की कमाई का ऑफर दिया जाता है।

स्क्रीनशॉट

स्कैमर द्वारा दिए गए वीडियो लिंक पर यूजर को लाइक के बाद स्क्रीनशॉट भेजने को बोला जाता है।

टेक्निकल एरर

इसके बाद जैसे ही यूजर स्क्रीनशॉट शेयर करता है और पेमेंट का इंतजार करता है, स्कैमर्स पेमेंट ना करते हुए इसे टेक्निकल एरर बताते हैं।

ऐप डाउनलोड

वे यूजर को एक ऐप डाउनलोड करने की सलाह देते हैं, ताकि वे यूजर को पेमेंट कर सकें। जैसे ही यूजर ऐप को डाउनलोड करता है तुरंत उसे 1 रुपये सेंड करने के लिए कहा जाता है।

फाइनेंशियल जानकारियां

असल में यह ऐप ही एक मालवेयर की तरह काम करने लगता है। यूजर के 1 रुपये भेजते ही सारे ओटीपी और फाइनेंशियल जानकारियां स्कैमर्स के पास चली जाती हैं और अकाउंट खाली हो जाता है।

बार - बार मोबाइल हो रहा हैंग तो अपनाएं ये तरीका