अंपायर की चूक से ईडन कार्सन ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड


By Farhan Khan04, Jul 2023 12:54 PMjagran.com

क्रिकेट के नियम

क्रिकेट के नियम अनुसार बात करें तो एक वनडे मैच में गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 10 ओवर ही गेंदबाजी कर सकता है।

वनडे सीरीज

श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच कुल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।

11 ओवर

इस मैच में एक गेंदबाज ने अंपायर की मिस कैल्कुलेशन के चलते 11 ओवर गेंदबाज की।

ईडन कार्सन

सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने इस मैच में कुल 11 ओवर डालते हुए सबको हैरान कर दिया।

मिस कैल्कुलेशन

श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर तक ईडन कार्सन ने अपने 10 ओवर पूरे कर लिए थे। लेकिन उन्होंने तब भी गेंदबाजी जारी रखी और अंपायर ने भी मिस कैल्कुलेशन के चलते उन्हें नहीं रोका।

41 रन

ईडन कार्सन ने इस मैच में कुल 11 ओवर कराते हुए 41 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 5 डॉट गेंद भी डाली।

स्कोर

सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन लगाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

टेनिस कोर्ट में धोनी का जलवा, लगातार तीसरी बार जीता JSCA मेंस डबल का खिताब