नाइट क्रीम में घी का इस्तेमाल करने से त्वचा को कई फायदे होते हैं। यह त्वचा का रूखापन कम करता है और त्वचा को प्राकृतिक चमक भी देता है।
यह त्वचा पर झुर्रियां और दाग-धब्बे कम करता है। इतना ही नहीं, यह चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि घी से नाइट क्रीम कैसे बनाएं और इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।
सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच घी लें, उसमें 2 से 3 बर्फ के टुकड़े डालें और करीब 10 से 15 मिनट तक मिक्स करें।
इस दौरान घी से जो भी पानी निकले उसे निचोड़ते रहें। इसी तरह जब बर्फ पूरी तरह पिघल जाए और सारा पानी निकल जाए तो इसे एक छोटे डिब्बे में पैक कर लें।
यह आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम कर सकता है और त्वचा को कोमल बनाए रखने में भी कारगर है।
रोज रात को सोने से पहले इसे लगाने से सनबर्न की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अपने चेहरे को साफ करें और सोने से पहले इस क्रीम को प्रभावित जगह पर अच्छे से लगाएं।
कुछ लोगों को सुबह उठने के बाद त्वचा में सूजन की समस्या होती है। ऐसे में रोजाना रात को सोने से पहले इस क्रीम से अच्छे से मसाज करें।
अगर आप भी दाग-धब्बों से निजात पाना चाहते हैं तो चेहरे पर ये क्रीम जरूर एप्लाई करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com