Nitish Kumar Reddy ने रचा यह नया कीर्तिमान


By Farhan Khan10, Oct 2024 11:15 AMjagran.com

नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20I में दो बड़ी उपलब्धि हासिल की।

पहले भारतीय खिलाड़ी

नीतीश कुमार रेड्डी पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

अभी तक टी20I में कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका। इसके साथ ही दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी बने, जिसने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

गेंदबाजी करने का फैसला

दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

74 रन की पारी

तीन विकेट जल्द गंवाने के बाद नीतीश ने अपना पहला टी20I अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली।

रचा इतिहास

नीतीश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस उम्दा प्रदर्शन से नीतीश रेड्डी ने इतिहास रच दिया।

70 से ज्यादा रन की पारी

नीतीश टी20I के एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी और दो विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

रोहित शर्मा

नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में खिताब जीता। नीतीश रेड्डी ने रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा काबिज हैं।

रोहित को 20 साल 143 दिन में उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

क्रैग मैक्डरमोट से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें