नुसरत भरूचा की नई फिल्म अकेली 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह वूमेन सेंट्रिक फिल्म है।
फिल्म 2014 में इराक में हुए सिविल वार पर आधारित है। इसमें पाकिस्तान कनेक्शन भी दिखाया गया है।
फिल्म की शुरूआत में चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है और उसके बाद ज्योति अरोड़ा यानी नुसरत भरूचा दिखाई देती हैं।
पंजाब के एक छोटे से शहर से एक लड़की नौकरी के लिए इराक जाती है लेकिन वहां की स्थिति बहुत खराब होती है।
इराक में काम करते हुए उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है और उन दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत होती है।
लेकिन तभी फैक्ट्री में आईएसआईएस के आतंकी हमला बोलते हैं और सभी आदमियों को मार देते हैं और औरतों को कैदी बना लेते हैं।
अब आगे की कहानी में कैसे नायिका खुद को आतंकवादियों के चंगुल से बचा पाती है या नहीं, ये जानने के लिए फिल्म देखें।
फिल्म में नुसरत भरूचा ने जबरदस्त अभिनय किया है। इसके अलावा डायरेक्टर प्रणय मेश्राम ने इस फिल्म से डेब्यू किया है और बेहतरीन काम किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com