नुसरत भरुचा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जिसकी एक्टिंग पर लाखों फिदा हैं।
नुसरत वैसे तो हर ऑउटफिट में जान ले लेती हैं। लेकिन एक्ट्रेस का देसी लुक बेहद कातिलाना होता है।
हाल में एक्ट्रेस ने अपना ये समर परफेक्ट स्टाइलिश कुर्ती लुक शेयर किया है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अभिनेत्री का इस व्हाइट लहंगा में देसी लुक काफी प्रिटी है।
नुसरत का ये ब्लैक इंडो वेस्टर्न लुक बेहद कातिलाना है।
नुसरत इस सेक्विन स्काई ब्लू लहंगा में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस इस पिंक कलर की प्लेन पिंक साड़ी संग डीपनैक ब्लाउज में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
इस तरह का क्रॉप टॉप स्कर्ट लुक भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है।