बप्‍पा को प्रिय हैं ये 5 चीजें, चढ़ाने से हो जाते हैं प्रसन्न


By Ashish Mishra31, Jan 2024 06:00 AMjagran.com

बप्पा की पूजा करना

घर में रोजाना बप्पा जी यानी गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान कई चीजों को चढ़ाना चाहिए। आइए जानते हैं कि बप्पा को कौन सी चीजें चढ़ाना चाहिए?

भगवान गणेश को प्रसन्न करना

बप्पा की पूजा करते समय ऐसी चीजें चढ़ाना चाहिए जो बप्पा को बेहद प्रिय हो। इन चीजों को चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होने लगते हैं और भक्त को आशीर्वाद देते हैं।

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना

भगवान गणेश को दूर्वा बेहद पसंद है। बप्पी की पूजा करते समय दूर्वा जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके लिए ऐसी दूर्वा को लाना चाहिए जिसके ऊपर तीन या पांच पत्तियां हो।

गेंदे का फूल चढ़ाना

भगवान गणेश की पूजा करते समय फूल जरूर चढ़ाना चाहिए। बप्पा को गेंदे का फूल बेहद प्रिय होता है। इस फूल को चढ़ाने से हर इच्छा पूरी होने लगती है।

मोदक का लड्डू

भगवान गणेश को मोदक का लड्डू पसंद है। इसके अलावा मोती चूर्ण का लड्डू भी चढ़ा सकते हैं। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होने लगते हैं।

केला अर्पित करना

बप्पा को केला बेहद पसंद है। पूजा करते समय केले का भोग लगा सकते हैं। इसके साथ ही पूजा करने के बाद केले का प्रसाद वितरित कर सकते हैं।

सिंदूर अर्पित करना

सिंदूर मंगल का प्रतीक माना जाता है। इसे गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं। इसे चढ़ाने से जीवन में खुशहाली आने लगती है और धन की भी समस्या दूर होती है।

मुख्य द्वार पर बप्पा की तस्वीर लगाना

घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और सुख-शांति बनी रहती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जाानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

षटतिला एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त