Basant Panchami: मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग


By Ashish Mishra07, Feb 2024 10:00 PMjagran.com

बसंत पंचमी 2024

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते समय किन चीजों को भोग लगाना चाहिए?

कब है बसंत पंचमी?

पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा।

बसंत पंचमी पर पूजन का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 07 बजकर 01 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इस दौरान मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।

राजभोग चढ़ाना

बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए राजभोग चढ़ा सकते हैं। पूजा के समय पीली वस्तुएं अर्पित करना अच्छा माना जाता है।

केसर हलवा अर्पित करना

यह पारंपरिक भोग की लिस्ट में शामिल है। मां सरस्वती की पूजा करते समय केसर हलवा का भोग लागना चाहिए। इससे सारे कष्ट दूर होने लगते हैं।

बेसन का लड्डू अर्पित करना

मां सरस्वती को यह लड्डू बेहद प्रिय है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बेसन का लड्डू अर्पित कर सकते हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होने लगती हैं।

पीले मीठे चावल अर्पित करना

बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती को पीले मीठे चावल का भी भोग लगा सकते हैं। इस भोग को चढ़ाने से मां सरस्वती प्रसन्न होने लगती है और ज्ञान की प्राप्ति भी होती है।

किताब की पूजा करें

बसंत पंचमी के दिन किताब की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी और बुद्धि भी तेज होगी।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

मौनी अमावस्या पर जरूर करें स्नान, जानें इसका महत्व