माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते समय किन चीजों को भोग लगाना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा।
पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 07 बजकर 01 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इस दौरान मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।
बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए राजभोग चढ़ा सकते हैं। पूजा के समय पीली वस्तुएं अर्पित करना अच्छा माना जाता है।
यह पारंपरिक भोग की लिस्ट में शामिल है। मां सरस्वती की पूजा करते समय केसर हलवा का भोग लागना चाहिए। इससे सारे कष्ट दूर होने लगते हैं।
मां सरस्वती को यह लड्डू बेहद प्रिय है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बेसन का लड्डू अर्पित कर सकते हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होने लगती हैं।
बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती को पीले मीठे चावल का भी भोग लगा सकते हैं। इस भोग को चढ़ाने से मां सरस्वती प्रसन्न होने लगती है और ज्ञान की प्राप्ति भी होती है।
बसंत पंचमी के दिन किताब की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी और बुद्धि भी तेज होगी।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ