सूर्य देव को अर्ध्‍य देते समय पानी में यह 1 चीज मिलाएं, नहीं होंगे निराश


By Farhan Khan24, Nov 2023 02:00 PMjagran.com

सूर्य देव

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित माना गया है। रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए समर्पित है।

विशेष कृपा

रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने और उन्हें जल चढ़ाने से साधक को विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

जल में काले तिल

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे हैं, कि सूर्य देव को जल में काले तिल मिलाकर अर्घ्य देने से साधक को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।

आत्मा शुद्ध

सूर्य देव को जल अर्पित करते समय उसमें एक मुट्ठी काले तिल मिलाए जाएं तो इससे आत्मा, शरीर और मन पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है।

सुख-समृद्धि

यदि आप नियमित रूप से सूर्य देव को जल में काले तिल मिलाकर अर्घ्य देते हैं, तो इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

जलधारा की ओर नजरें

सूर्य को अर्घ देते समय साधक को अपनी नजरें लोटे की जलधारा की ओर रखनी चाहिए। जल इस प्रकार अर्पित करें कि जल की धार में सूर्य का प्रतिबिंब एक बिंदु के रूप में दिखाई देना चाहिए।

मंत्र का जाप

जल देने के बाद हाथ जोड़कर सूर्य देव को प्रणाम करें और इनके अपने सफल भविष्य की कामना करें। साथ ही अर्घ्य देते समय मंत्र का जाप करें।

तांबे का पात्र

हिंदू धर्म में उगते सूरज को अर्घ्य दिए जाने का विधान है। वहीं, अर्घ्य देने के लिए सबसे अच्छा पात्र तांबे का माना गया है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये मूर्तियां बना सकती हैं आपको मालामाल