त्योहारी सीजन नजदीक है और ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट BA.5.17 और BF.7 ने भारत के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।
यह वो वैरिएंट है जो कि सिंगापुर में कहर बरपा रहा है, अब भारत में भी इस वेरिएंट के मामले सामने आना शुरु हो चुके हैं।
यह नया वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है, जो चीन के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम सहित कई अन्य देशों में पहुंच चुका है।
भारत में ओमिक्रॉन के इस सब वेरिएंट का पहला मामला के गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा पता लगाया गया है।
ओमिक्रॉन BF.7 ओमिक्रॉन का सबसे नया सबवेरिएंट है, जो सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन के मंगोलिया में पाया गया। इस सबवेरिएंट को 'ओमिक्रॉन स्पॉन' भी कहा जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार गले में खराश, कंजेशन, थकान, खांसी और नाक बहना ओमिक्रॉन के इस सब वेरिएंट लक्षण हैं।
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7, पिछले संक्रमण से मिली इम्यूनिटी और एंटीबॉडीज़ को चकमा देने में माहिर है।