एक रुपये के सिक्के से ऐसे करें टायर की लाइफ चेक


By Sonali Singh04, Aug 2022 12:15 PMjagran.com

Tyre Coin Test

वैसे तो टायर की लाइफ चेक करने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन यह काम आपके जेब में पड़ा एक रुपया भी कर सकता है। जानने के लिए आगे देखें।

Tyre Life Time

एक नॉर्मल टायर औसतन पांच सालों तक चलता है। वहीं, फैक्ट्री-फिटेड हो तो 40,000 से 50,000 किलोमीटर तक चलने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

Testing Process

टायरों की लाइफ चेक करने के लिए एक सिक्का लें और इसे टायर की ग्रिप में डालें, सिक्का जितना अधिक ग्रिप के अंदर जाएगा, टायर उतना ज्यादा समय तक चल सकता है।

Tyre Checking

एक अच्छी कंडीशन के टायर में सिक्का लगभग एक चौथाई हिस्सा तक डूबा रहता है। जैसे-जैसे टायर घिसता जाता है। सिक्का ग्रिप में कम गहराई तक जाता है।

Tyre Yellow Line

वर्तमान में वैसे टायर भी बनाए जा रहे हैं जिसके अंदर में पीली पट्टी दी जाती है। इसका नजर आना टायर बदलने का इशारा होता है।

Safety Measures

पुराने टायरों में इसके फटने का खतरा रहता है जो कि आपके जान-माल को नुकसान पहुंचा सकता है।

Old Tyre Effect

अगर टायर घिस चुका है तो कार के व्हील का संतुलन हिल सकता है। इससे कार को बैलेंस करने में दिक्कत आती है।

Driving Tips

टायरों की लाइफ इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप इस तरह की ड्राइविंग करते हैं।

Traffic Rules: क्या ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपकी बाइक की चाबी निकाल सकते हैं?