चर्चित फिल्म ओपनहाइमर का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।
इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है। इस फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
फिल्म अकेले भारत में अब तक 100 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है।
इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बिजनेस अपडेट दिया है जिसके मुताबिक फिल्म भारत में अब तक 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
अमेरिकी वैज्ञानिक जे राबर्ट ओपेनहाइमर की ये बायोपिक बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और तब से इसका जलवा बरकरार है।
क्रिस्टोफर हमेशा कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म भी कुछ ऐसी ही है।
इसकी कहानी पहला परमाणु बम बनाने से लेकर इसके इस्तेमाल को दिखाती है।
फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इनको रियल में शूट किया गया है, जो वाकई में बड़ी उपलब्धि है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com