Golden Globe Awards में ओपेनहाइमर का तहलका, बेस्ट एक्टर का जीता खिताब


By Amrendra Kumar Yadav08, Jan 2024 02:06 PMjagran.com

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स

यह अवार्ड दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है, साल 2024 के लिए इसके विनर्स को घोषणा कर दी गई है। इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया गया।

ग्लोब अवार्ड का 81वां संस्करण

यह अवार्ड गोल्डन ग्लोब अवार्ड का 81वां सीजन है, इसे बेहतरीन स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जो कोय ने होस्ट किया।

इन फिल्मों में मचाया धमाल

इस साल के अवार्ड में बार्बी, ओपेनहाइमर, पुअर थिंग्स, पास्ट लाइव्स और किलर्स ऑफ द फ्लावर्स मून का बोलबाला रहा, इन फिल्मों को सबसे ज्यादा नामिनेशंस मिले।

ओपेनहाइमर बनी बेस्ट फिल्म

इस साल के अवार्ड में ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में अवार्ड मिला है, वहीं फिल्म के एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।

क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

वहीं ओपेनहाइमर फिल्म का डायरेक्शन करने वाले क्रिस्टोफर नोलन का बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।

बार्बी को 9 कैटेगरी में मिले अवार्ड

बार्बी फिल्म को इस अवार्ड में सबसे ज्यादा नामिनेशंस मिले। मार्गो राबी की इस फिल्म को 9 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया।

ओपेनहाइमर को 8 जगह किया गया नॉमिनेट

वहीं क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर को बार्बी के बाद सबसे अधिक 8 नॉमिनेशंस मिले। इसके साथ ही किलर्स ऑफ द फ्लावर्स मून को 7 कैटेगरी में नामिनेट किया गया था।

लिली ग्लैडस्टोन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

इस साल का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड लिली ग्लैडस्टोन को मिला, लिली ने किलर्स ऑफ द फ्लावर्स मून में रोल किया है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

मालदीव विवाद के बीच PM मोदी और 'लक्षदीप' के सपोर्ट में उतरे ये स्टार्स