ऑस्कर अवार्ड के 96वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। ऑस्कर अवार्ड 23 कैटेगरी में दिए जाने थे। ऑस्कर की अवार्ड सेरेमनी को जिमी किमेल ने होस्ट किया।
जैसा कि पहले से ही ओपेनहाइमर को लेकर काफी चर्चा में थी, क्रिस्टोपर नोलन की फिल्म को 7 कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं। वहीं पुअर थिंग्स को भी 4 कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं।
क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए बेस्ट मूवी का अवार्ड दिया गया है, इस कैटेगरी में बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून आदि फिल्मों को नॉमिनेशन मिले थे।
वहीं बेस्ट एक्टर का अवार्ड किलियन मर्फी को मिला है, इस कैटेगरी में बार्डली कपूर, जैफरी राइट और अन्य को नॉमिनेशन मिले थे।
वहीं पुअर थिंग्स की एक्ट्रेस एम्मा स्टोन चुनी गई हैं, इस कैटेगरी के लिए कैरी मुलीगन, लिली ग्लैडस्टोन को नॉमिनेशन मिले थे।
वहीं इस साल ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब क्रिस्टोफर नोलन ने अपने नाम किया है। इस कैटेगरी में 5 डायरेक्टर को नॉमिनेशन मिले थे।
वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए एक्टर रॉबर्ट डाउनी को चुना गया है, एक्ट्रेस की कैटेगरी में यह अवार्ड डावाइन जॉय रेंडोल्फ को चुना गया है।
इसके अलावा ऑस्कर में बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म के लिए 20 डेज इन मेरियुपोल और बेस्ट डाक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म द लास्ट रिपेयर शॉप को चुना गया है।
इस साल के ऑस्कर अवार्ड में भारत को कोई भी अवार्ड नहीं मिला है, जबकि पिछली बार 2 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिले थे। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM