पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी आयशा नसीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
18 साल की आयशा ने अपने संन्यास की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी है।
आयशा ने संन्यास के फैसले के पीछे की वजह इस्लाम को बताया है। उन्होंने बताया कि मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं और मैं इस्लाम के अनुसार अपना जीवन जीना चाहती हूँ।
आयशा नसीम के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में अपना क्रिकेट डेब्यू साल 2020 में किया था।
आयशा ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 30 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं।
नसीम के नाम 30 टी20 मैचों में 369 रन है, जिसमें उन्होंने 18 छक्के जड़े हैं।
आयशा को बड़ी हिट लगाने के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी पावर हिटिंग की तारीफ भी की थी।
आयशा ने अपना आखिरी मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुए टी20 महिला विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
उस टूर्नामेंट में नसीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 25 गेंद पर 43 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी।