चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। कल एक बार फिर से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में कल भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था और कुलदीप यादव ने इस मैच में रिकॉर्ड 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता किया। इसके साथ ही कुलदीप एशिया कप में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले साल 1988 में अर्शद अय्यूब ने पाकिस्तान के ही खिलाफ एशिया कप में 5 विकेट चटकाए थे।
कुलदीप ने 35 साल बाद एशिया कप में उसी टीम के खिलाफ यह इतिहास दोहराया है। कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर एकदम पस्त नजर आया।
इसके साथ ही पाकिस्तान के विरूद्ध सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में कुलदीप यादव दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए हैं, जबकि अर्शद ने सिर्फ 21 रन देकर 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया था।
पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। सचिन ने साल 2005 में कोच्चि में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे।
साल 1996 में लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com