भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया।
मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का स्कोर बनाया।
वहीं पाकिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 345 रनों का स्कोर बनाया।
वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की यादगार शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।
इसी के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा चेज सफलतापूर्वक हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है।
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा चेज है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 131 रन की यादगार पारी खेली।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक या दो नहीं, बल्कि चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, जो एक नया रिकॉर्ड है।
श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ा, तो पाकिस्तान की तरफ से रिजवान और अब्दुल शफीक ने सेंचुरी लगाई।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com