पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के शानदार रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan20, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

मोहम्मद आमिर

आमिर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने सरफराज की कप्तानी वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

147 मैच

महज 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आमिर ने 2020 तक तीनों फॉर्मेट में कुल 147 मैच खेले।

विकेट

इस दौरान आमिर ने  259 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 36 टेस्ट में 119,  61 वनडे में 81 और 50 टी20 मैचों में  कुल 59 विकेट अपने नाम किए।

ढाका डायनामाइट्स

आमिर पाकिस्तान के अलावा पाकिस्तान अंडर 19, कराची किंग्स, एसेक्स और ढाका डायनामाइट्स के लिए खेल चुके हैं।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बतौर गेंदबाज आमिर ने 51 वनडे मैचों में 4.78 के इकोनॉमी रेट से 60 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 है।

डेब्यू

आमिर ने 30 जुलाई 2009 को श्रीलंका के खिलाफ रंगगिरी दांबुला स्टेडियम में डेब्यू किया था।

संन्यास

हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

इस खिलाड़ी ने 36 साल बाद तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड