'परीक्षा पे चर्चा', पीएम मोदी ने बताया 100 प्रतिशत रिजल्ट का फार्मूला


By Abhishek Pandey27, Jan 2023 02:02 PMjagran.com

तारकटोरा स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं।

'परीक्षा पे चर्चा'

प्रधानमंत्री ने इस चर्चा में विद्यार्थियों तनाव कम करने समेत कई विषयों पर जानकारी साझा की।

बिना घबराएं आगे बढ़े

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि मेहनत और लगन से किए काम में हम असफल होते हैं, तो घबराएं नहीं। बल्कि उसका सामना करें।

फोकस रहें

प्रधानमंत्री ने कहा "यदि आप अपने कार्यों (स्टडी) पर फोकस रहते हैं तो ऐसे किसी भी दबाव को महसूस नहीं करेंगे।"

उत्सव की तरह मनाएं

प्रधानमंत्री ने आगे कहा- "कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें और इसे उत्सव की तरह मनाएं।"

शॉर्टकट ना लें

छात्र पीएम ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है, उसकी मेहनत जिंदगी में जरूर रंग लाएगी। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी, हमें शॉर्टकट की ओर नहीं जाना चाहिए।

मां से सीखें टाइम मैनेजमेंट

मोदी ने कहा जीवन में टाइम मैनेजमेंट के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। आप घर में अपनी मां को काम करते हुए देखिए, उनका टाइम मैनेजमेंट परफेक्ट होता है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय शूरवीरों ने दिखाया अपना दम