ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा है।
वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा अमाउंट है।
आपको बता दें कि साल 2024 में होने वाले आईपीएल के लिए दुबई में बिडिंग चल रही है।
इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सैम करन का नाम था। सैम करन को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था।
मिचेल स्टार्क शानदार तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में केकेआर की टीम को वह बहुत मजबूती देंगे।
पैट कमिंस एक ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। ऐसे में हैदराबाद के लिए वह एक मजबूत विकल्प हैं।
इसी साल हुए वनडे विश्व कप में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब अपने नाम किया है।
पैट कमिंस को लेने के लिए चेन्नई और बैंगलोर की फ्रेंचाइजी में बिडिंग वार चल रही थी, जिसमें बाद में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com