मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी


By Amrendra Kumar Yadav19, Dec 2023 04:16 PMjagran.com

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा है।

पैट कमिंस

वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा अमाउंट है।

दुबई में हो रही बिडिंग

आपको बता दें कि साल 2024 में होने वाले आईपीएल के लिए दुबई में बिडिंग चल रही है।

सैम करन दूसरे स्थान पर

इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सैम करन का नाम था। सैम करन को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था।

बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क शानदार तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में केकेआर की टीम को वह बहुत मजबूती देंगे।

ऑलराउंडर की भूमिका में पैट कमिंस

पैट कमिंस एक ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। ऐसे में हैदराबाद के लिए वह एक मजबूत विकल्प हैं।

ऑस्ट्रेलिया को बनाया वर्ल्ड चैम्पियन

इसी साल हुए वनडे विश्व कप में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब अपने नाम किया है।

चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद के बीच थी जंग

पैट कमिंस को लेने के लिए चेन्नई और बैंगलोर की फ्रेंचाइजी में बिडिंग वार चल रही थी, जिसमें बाद में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs SA: दूसरे ओडीआई में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल