पूर्णिमा तिथि 6 जनवरी 2023, शुक्रवार, रात्रि 2 बजकर 16 मिनट से आरंभ होकर 7 जनवरी 2023 शनिवार प्रातः 4 बजकर 37 मिनट तक रहेगी।
पौष पूर्णिमा साल 2023 का पहली पूर्णिमा है। ऐसे में सालभर हर काम में सफलता पाने के साथ धन धान्य के लिए ये उपाय अपना सकते हैं।
पौष पूर्णिमा की रात को श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ भोग में चावल की खीर खिलाएं।
अगर किसी न किसी कारण शादी में अड़चन आ रही है, तो पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल अर्पित करें।
पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 पीले रंग की कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद इन्हें लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख लें।