आजकल सर्फिंग ट्रेंड में है। बड़ी संख्या में लोग सर्फिंग के लिए बीच पर जाते हैं।
अगर आप भी फरवरी के महीने में सर्फिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोवलम सर्फ स्पॉट के लिए जाना जाता है, यह खूबसूरत बीच तमिलनाडु में स्थित है।
यहां आप म्यूजिक, योग और सर्फ सीख सकते हैं। इसके अलावा, सर्फिंग का मजा उठा सकते हैं।
आप सर्फिंग के लिए महाबलीपुरम जा सकते हैं। आमतौर पर जून और जुलाई के महीने में इस स्थल पर पर्यटक अधिक आते हैं।
आप फरवरी के महीने में जाकर महाबलीपुरम में स्थित मुमु स्कूल सर्फिंग का आनंद ले सकते हैं।
केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। समुद्र तट, ऊंचे पहाड़ और हरे भरे जंगल में प्राकृतिक नजारा देखने लायक रहता है।
आप सर्फिंग के लिए वर्कला जा सकते हैं। यह खूबसूरत बीच पहाड़ियों के निकट तिरूवंनतपुरम में है।
हर सीजन में गोवा वेकेशन के लिए परफेक्ट होता है। आप गोवा में स्कूबा डाइविंग, सर्फिंग और स्काई डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं।
आप सर्फिंग के लिए अक्टूबर से लेकर फरवरी तक मंगलोर जा सकते हैं। इस दौरान समुद्र की लहरें सर्फिंग के लिए परफेक्ट होता है।