बॉलीवुड में इस साल एक और नए कपल की एंट्री हो गई है। पलक और मिथुन शादी के बंधन में बंध गए हैं।
पलक ने शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आज हम दो सदैव के लिये एक हुए ।
पलक और मिथुन दोनों ही सिंगर हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।
सिंगर की यह फोटो उनकी हल्दी की है। येलो कलर के आउटफिट में वो बेहद सुंदर लग रही हैं।
भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है। पलाश और पलक का प्यार इस फोटो में साफ जाहिर हो रहा है।
सिंगर का परिवार भी इस शादी से बहुत खुश है। सभी ने हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया है।