Palak Muchhal-Mithoon की शादी की तस्वीरें आईं सामने


By Akanksha Jain07, Nov 2022 09:37 AMjagran.com

बॉलीवुड कपल

बॉलीवुड में इस साल एक और नए कपल की एंट्री हो गई है। पलक और मिथुन शादी के बंधन में बंध गए हैं।

एक हुए पलक-मिथुन

पलक ने शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आज हम दो सदैव के लिये एक हुए ।

ब्यूटीफुल कपल

पलक और मिथुन दोनों ही सिंगर हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।

हल्दी आउटफिट

सिंगर की यह फोटो उनकी हल्दी की है। येलो कलर के आउटफिट में वो बेहद सुंदर लग रही हैं।

पलक-पलाश

भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है। पलाश और पलक का प्यार इस फोटो में साफ जाहिर हो रहा है।

फैमिली फोटो

सिंगर का परिवार भी इस शादी से बहुत खुश है। सभी ने हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया है।

All Photo Credit: Instagram/ Palak Muchhal

Sonakshi Sinha ने शिमरी ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किए ब्यूटीफुल नेल्स