Ind vs SA: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों का चलेगा जादू। जानें पिच रिपोर्ट


By Amrendra Kumar Yadav29, Jun 2024 11:37 AMjagran.com

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल

टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 8 बजे से खेला जाएगा।

केंसिंग्टन ओवल में होगा मुकाबला

यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में जानेंगे कि यहां की पिच कैसी रहने वाली है? बल्लेबाजों का कहर देखने को मिलेगा या फिर गेंदबाजों का जादू नजर आएगा।

गेंद और बल्ले के बीच देखने को मिलेगी बराबर की टक्कर

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद रहने वाली है। ऐसे में बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

तेज गेंदबाजों को मिलेगा उछाल

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलने की उम्मीद है। ऐसे में तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे।

स्पिनर्स को मिलेगी मदद

वहीं, स्पिनर गेंदबाजों को भी मिडिल ओवर में मदद मिलती है। ऐसे में स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों को फिरकी से छकाते नजर आएंगे।

कितना रहा है औसत स्कोर?

इस पिच पर अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 153 रहा है। वहीं, टॉस की भी अहम भूमिका रहने वाली है।

अब तक खेले गए हैं 32 मुकाबले

इस स्टेडियम में अब तक कुल 32 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 19 मुकाबलों में जीत मिली है।

रन चेज करते समय 11 मुकाबले में मिली जीत

वहीं, रन चेज करते समय 11 बार किसी टीम को जीत मिली है। 2 मुकाबलों में कोई फैसला नहीं हो पाया।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

Ind vs Eng: टीम इंडिया फाइनल में, अंग्रेजों को दी 68 रन से मात