पहले तीन मैचों में विजय के बाद भारतीय टीम का आज चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इस मुकाबले में भारत अपना अजेय प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगा तो वहीं बांग्लादेश भी इस मुकाबले में अपना दमखम दिखाने को उतरेगा।
यह मुकाबला पुणे स्थित एमसीए स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अच्छी मानी जाती है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि बल्लेबाज बल्ले से कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
इस मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात होती है और मैच हाई स्कोरिंग होता है। बल्लेबाज यहां दमखम दिखाने उतरेंगे।
हालांकि इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, जिसका फायदा भारत और बांग्लादेश के गेंदबाज उठाना चाहेंगे।
पुणे स्थित इस स्टेडियम में अब तक 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीतने में सफल हुई है और 3 बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
भारतीय टीम इस विश्व कप में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। पहले 3 मुकाबलों में जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं।
बैटिंग में हिटमैन शर्मा काफी हिट रहे हैं और इसके साथ ही विराट कोहली और अय्यर भी फॉर्म में हैं वहीं गेंदबाजी में बुमराह, सिराज और कुलदीप भी अच्छी फॉर्म में हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com