मकर संक्रांति पर घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट


By Farhan Khan11, Jan 2023 07:36 PMjagran.com

इलाहाबाद

इलाहाबाद में इस दिन लाखों लोग त्रिवेणी संगम में नदी में स्नान करते हैं, दान करते हैं और इसके अलावा यहां के लोग पतंगबाजी करते हैं।

अमृतसर

पंजाब में मकर संक्रांति के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब व श्री दुर्गयाणा तीर्थ में नतमस्तक होकर सुख एवं शांति के लिए अरदास करते है।

कोलकाता

इस दिन कोलकाता में गंगासागर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिभागी गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने और स्नान करने के बाद गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम में पूजा करते हैं।

हरिद्वार

हरिद्वार में मकर संक्रांति पर दिन गंगा आरती का आयोजन किया जाता है, जो कि एक अविस्मरणीय दृश्य होता है।

अहमदाबाद

गुजरात में मकर संक्रांति के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाते है, इस दिन इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।

असम

मकर संक्रांति के त्योहार को असम में बिहू के नाम से जाना जाता है।

पैतृक देवताओं

इस दिन लोग धोती, गमोसा और सदर मेखला जैसे पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, खेतों में अलाव जलाते हैं और लोग अपने पैतृक देवताओं से आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं।

तमिलनाडु

तमिलनाडु में मकर संक्रांति को पोंगल नाम से मनाते हैं। इस शुभ दिन पर लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं साथ ही उन्हें भोग के रूप में खीर चढ़ाते हैं।

मसूरी

मैसूर के लोग मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि वे अपने दोस्तों और पड़ोसियों से एलु बेला प्राप्त कर सकें।

एलु बेला

एलु बेला एक मिश्रण है जिसे तिल, मूंगफली और गुड़ से तैयार किया जाता है और इसी दिन शाम के समय कर्नाटक के लोग गाय और बैल की पूजा करते हैं।

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन 5 चीजों पर विचार करने से मिलेगी सफलता