गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, कुछ ही दिनों में बच्चों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, गर्मियों की छुट्टियों में अधिकतर लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों का रुख कर सकते हैं। यहां पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और यादगार लम्हें बना सकते हैं। इन जगहों पर कम बजट में एंजॉय कर सकते हैं।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की यह लोकेशन गर्मियों में छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है, यहां पर प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और देवदार के वृक्ष आपका मन मोह लेंगे।
हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित यह लोकेशन पर्यटकों की पहली पसंद है, यहां पर बर्फ से ढकी पहाडि़यों का लुत्फ उठा सकते हैं और स्केटिंग और अन्य आइस एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
देहरादून के पास स्थित यह हिल स्टेशन प्राकृतिक रूप से बहुत समृद्ध है, यहां पर कई सुंदर वाटर फॉल्स हैं, जिनका आनंद ले सकते हैं।
हिमाचल में स्थित यह टूरिस्ट प्लेस बहुत ही सुंदर दृश्यों से भरा है। गर्मियों के दिनों में यहां का मौसम देखने लायक होता है। ऐसे में यहां परिवार के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते हैं।
हिमाचल में ही स्थित यह लोकेशन भी गर्मियों के दिनों में सुखद अहसास कराएगी, यहां पर कई सुंदर झीलें और तालों की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।
यहां पर परिवार के साथ कुछ यादगार पल बिता सकते हैं, इसके अलावा यहां की लोकल मार्केट से भी खरीदारी भी कर सकते हैं।
गर्मियों की छुट्टियों में इन खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM